पटियाला: पटियाला के घनौर-शंभू में गैस सिलैंडर फटने से चार लोगों की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार घनौर-शंभू सड़क पर पड़ते गांव संधारशी की मटर प्रोसैसिंग फैक्ट्री मे रात करीब दो बजे अमोनिया गैस के सिलैंडर के फटने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 11 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मौके पर पंहुची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।