पटनाः बिहार में 11 मार्च को अररिया से लोकसभा, भभुआ और जहानाबाद से विधानसभा की सीट पर उपचुनाव होने वाले हैं। मंगलवार को बिहार उपचुनाव में नामांकन भरने और 23 फरवरी को नामांकन वापिस लेने की आखिरी तिथि निर्धारित की गई है।
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को एनडीए और कांग्रेस के उम्मीदवार नामांकन करेंगे। उपमुख्य निर्वाची अधिकारी बीके सिंह का कहना है कि अब तक अररिया लोकसभा सीट पर तीन, भभुआ में चार और जहानाबाद पर छह उम्मीदवार नामांकन दर्ज करवा चुके हैं।
बता दें कि सोमवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय ने अररिया से पूर्व सांसद प्रदीप कुमार सिंह और भभुआ से रिंकी रानी पांडे के नामों की घोषणा की थी। इसके अतिरिक्त जहानाबाद सीट पर जदयू अपना उम्मीदवार खड़ा करने जा रही है।