जम्मू: भारी बारिश और बर्फबारी के कारण राजमार्ग होने की वजह से जम्मू में फंसे हुए 233 यात्रियों को एयरफोर्स ने लेह पहुंचाया। इस काम में जिला प्रशासन ने भी पूरा सहयोग किया। यात्रियों को उधमपुर एयरफोर्स स्टेशन से एयरलिफ्ट किया गया। लेह-कारगिल सेक्टर में भारी बर्फबारी होने के कारण रास्ते बंद हैं।
उधमपुर से इंडियन एयरफोर्स के आईएल-76 गजराज के जरिये सभी को लेह ले जाया गया। इससे पहले यात्रियों को बसों में बिठाकर उधमपुर पहुंचाया गया। राज्य प्रशासन ने इसके प्रबंध किए। जब तक यात्रियों को लेह नहीं ले जाया गया तब तक राज्य प्रशासन एयरफोर्स के साथ संपर्क में था।