anjali1

Mumbai: ‘ढाई किलो प्रेम’ में दीपिका का रोल चुकी एक्ट्रैस अंजलि आनंद के हाथ नया शो लगेगा। अब नए शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में निगेटिव किरदार में नजर आएगी।anjali2

वह इस शो के लीड एक्टर सिंकदर की वाइफ लवली के किरदार में दिखेंगी। इस शो में एक छोटी बच्ची का म्यूजिक सफर दिखाया जाएगा, जो अपने पिता की तलाश कर रही है। इसके पहले वाले शो ‘ढाई किलो प्रेम’ में उन्होंने एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका निभाई थी। इस सीरियल के लिए उन्होंने अपना वजन 108 किलो तक बढ़ाया था।anjali3
अंजली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने निगेटिव रोल के लिए कहा, ‘मैं इस भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि यह रोल मुझे ऑफर हुआ’। उन्हें टीवी देखने का बहुत शौक है। उन्होंने 2013 से एक्टिंग शुरू की थी। साथ ही कुछ प्रोडक्ट के लिए मॉडलिंग भी की है।anjali4