Mumbai: ‘ढाई किलो प्रेम’ में दीपिका का रोल चुकी एक्ट्रैस अंजलि आनंद के हाथ नया शो लगेगा। अब नए शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ में निगेटिव किरदार में नजर आएगी।
वह इस शो के लीड एक्टर सिंकदर की वाइफ लवली के किरदार में दिखेंगी। इस शो में एक छोटी बच्ची का म्यूजिक सफर दिखाया जाएगा, जो अपने पिता की तलाश कर रही है। इसके पहले वाले शो ‘ढाई किलो प्रेम’ में उन्होंने एक छोटे शहर की लड़की की भूमिका निभाई थी। इस सीरियल के लिए उन्होंने अपना वजन 108 किलो तक बढ़ाया था।
अंजली ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में अपने निगेटिव रोल के लिए कहा, ‘मैं इस भूमिका को लेकर बेहद उत्साहित हूं। मुझे खुशी है कि यह रोल मुझे ऑफर हुआ’। उन्हें टीवी देखने का बहुत शौक है। उन्होंने 2013 से एक्टिंग शुरू की थी। साथ ही कुछ प्रोडक्ट के लिए मॉडलिंग भी की है।