नई दिल्ली: दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी के आरोपों पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी इस मामले में झूठ बोल रहे हैं। सीएम केजरीवाल के सामने धक्का-मुक्की होने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि दिल्ली की जनता अधिकारियों के काम ना करने से परेशान है, बीजेपी और एलजी कब तक काम करने से रोकेंगे।
अधिकारियों के निकम्मेपन की वजह से जनता परेशान है,जिनके राशन कार्ड नहीं बन रहे,पैंशन नहीं पहुँच पा रही,जनता गुस्से में हैं,जनता तो चाहती है कि एक बार इन अधिकारियों को जनता के सामने ले आओ,जनता खुद इनसे हिसाब बराबर कर लेगी,भाजपाई ओर LG कब तक @ArvindKejriwal को काम करने से रोकेंगें?
— Alka Lamba (@LambaAlka) February 20, 2018
मुख्य सचिव के आरोपों के पीछे की सच्चाई क्या है? pic.twitter.com/rBFdcXS8is
— AAP (@AamAadmiParty) February 20, 2018
आपको बता दें कि एक बैठक के दौरान अमानतुल्लाह ने शिकायत की कि राशन की दुकानों पर मशीन लगने के चलते ढाई लाख परिवारों को पिछले महीने से राशन नहीं मिला है. इस पर चीफ सेक्रेट्री ने कहा कि वो इन सभी सवालों का जवाब एलजी को देंगे। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस बढ़ गई और आप के दो विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी के साथ बदतमीजी की।