aam-aadmi-party-arvind-kejriwal-amanatullah-khan-alka-lamba

नई दिल्ली: दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी के साथ सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर बदसलूकी के आरोपों पर आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने कहा कि चीफ सेक्रेटरी इस मामले में झूठ बोल रहे हैं। सीएम केजरीवाल के सामने धक्का-मुक्की होने का सवाल ही नहीं उठता। वहीं आम आदमी पार्टी की नेता अलका लांबा ने भी इस मुद्दे पर ट्वीट किया है. उन्होंने लिखा कि दिल्ली की जनता अधिकारियों के काम ना करने से परेशान है, बीजेपी और एलजी कब तक काम करने से रोकेंगे।

आपको बता दें  कि एक बैठक के दौरान अमानतुल्लाह ने शिकायत की कि राशन की दुकानों पर मशीन लगने के चलते ढाई लाख परिवारों को पिछले महीने से राशन नहीं मिला है. इस पर चीफ सेक्रेट्री ने कहा कि वो इन सभी सवालों का जवाब एलजी को देंगे। इस बात को लेकर दोनों के बीच बहस बढ़ गई और आप के दो विधायकों ने चीफ सेक्रेटरी के साथ बदतमीजी की।