मैनपुरी , मैनपुरी के करहल तहसील इलाके में गरीबी से परेशान पति-पत्नी ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली .
सूत्रों के मुताबिक मोहल्ला सराय भटेले में बीती रात पति आसीन (50) और पत्नी राहीसन (45) ने एक साथ जहर खा लिया. दोनों के 4 बेटे और 2 बेटियां हैं.
सुबह जब आसपास को लोगों इस बात का पता चला तो आनन-फानन में दोनों को सैफई अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बताया जा रहा है कि आसीन रिक्शा चालक था और बेटियों की शादी और खर्चे को लेकर परेशान था. जिसके चलते पति-पत्नी दोनों ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली . आत्महत्या की वजह जानकार प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं मैनपुरी के डीएम चंद्रपाल सिंह ने का कहना है कि परिवार में ही झगड़ा था. आसीन पांच भाइयों के साथ रहता था.
घर छोटा होने की वजह से हर रोज आपस में ही लड़ाइयां होती थीं. इसकी चलते दोनों पति-पत्नी ने खुदकुशी कर ली है.
फिलहाल दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.