दोहा : चेक गणराज्य की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी पेट्रा क्वितोवा ने कतर ओपन का खिताब अपने नाम कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इस खिताबी जीत के साथ क्वितोवा एक बार फिर डब्ल्यूटीपी रैंकिंग के शीर्ष-10 में वापसी करेंगी। क्वितोवा ने कतर ओपन के फाइनल में स्पेन की खिलाड़ी गार्बिने मुगुरुजा को मात देकर यह खिताबी जीत हासिल की।
क्वितोवा ने वर्ल्ड नम्बर-3 मुगुरुजा को 3-6, 6-3, 6-4 से मात देकर जीत हासिल की है। उन्होंने इस साल दूसरा खिताब हासिल किया। इससे पहले, मुगुरुजा ने दो सप्ताह पहले सैंट पीटर्सबर्ग खिताब जीता था। कतर ओपन जीतने के बाद एक बयान में मुगुरुजा ने कहा, “टेनिस कोर्ट में इस प्रकार वापसी कर अच्छा लग रहा है।”