नई दिल्ली| पहली बार आयोजित किए जा रहे सुपर कप टूर्नामेंट का फाइनल दौर के मैच 31 मार्च से 22 अप्रैल के बीच खेले जाएंगे। इससे पहले, 12 से 31 मार्च तक इस टूर्नामेंट के क्वालीफायर मैचों का आयोजन होगा। अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) ने एक बयान में इसकी जानकारी दी।
राजधानी दिल्ली में स्थित फुटबाल हाउस में हुई एआईएफएफ लीग समिति की बैठक के बाद टूर्नामेंट के कार्यक्रम का फैसला लिया गया। इसके साथ ही इस बैठक में यह भी कहा गया कि एएफसी कप आईजॉल एफसी और जेएसडब्ल्यू बेंगलुरु एफसी के प्रतिबद्धिताओं को भी ध्यान में रखेगा।
एआईएफएएफ की जांच-परख के बाद कटक या फिर कोच्चि में से कहीं एक स्थान पर मैचों का आयोजन होगा।एआईएफएफ के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने आईएएनएस से कहा, “फेडरेशन कप को एक बेहतर टूर्नामेंट सुपर कप से स्थानांतरित किया जा रहा है। काफी उम्मीदें जताई जा रही हैं, क्योंकि यह आई-लीग की टीमों और आईएसएल की टीमों के बीच की भिड़ंत होगी।”
इस टूर्नामेंट को नॉक-आउट के आधार पर खेला जाएगा। इसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। हीरो आई-लीग और हीरो इंडियन सुपर लीग में शीर्ष छह टीमों को सीधे तौर पर अंतिम-16 दौर में प्रवेश मिलेगा। वहीं, दोनों लीगों में निचले स्थान पर रहने वाली टीमें इस टूर्नामेंट के चार स्थानों में प्रवेश के लिए प्ले-ऑफ मैच खेलेंगी।
इस टूर्नामेंट में हर ग्रुप की शीर्ष पर रहने वाली टीम और दूसरे स्थान की टीम अंतिम दौर के लिए क्वालीफाई करेगी।