हाल ही में जरीन एमटीवी के नए शो ‘एमटीवी ट्रोल पुलिस’ का हिस्सा बनीं.एमटीवी के शो के दौरान जरीन होस्ट रणविजय के साथ दिखीं. इसके प्रोमो में वे एक ट्रोलर पर नाराज होती दिख रही हैं. वे गुस्सा निकालते हुए बोल रही हैं, “तुझे जानता कौन है. तेरे मुंह से बड़ा मेरा हाथ है. दूं एक तमाचा मुंह पर अभी…” तापसी पन्नू के एक एपिसोड को देखने के बाद जरीन ने इसका हिस्सा बनने के लिए एमटीवी से संपर्क किया था.
जरीन ने कहा, “ट्रोल में जो कुछ भी लोग लिखते हैं वो सिर्फ हमें ही प्रभावित नहीं करता, बल्कि हमारे दोस्तों और परिवार को भी प्रभावित करता है. शुक्र है मेरी मां सोशल मीडिया पर नहीं हैं क्योंकि इस तरह के अपमानजनक कमेंट उन्हें परेशान करते.”