नई दिल्ली: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अपनी पत्नी और बच्चों के साथ भारत दौरे पर हैं। ट्रूडो के भारत आने पर सबसे ज्यादा चर्चा इस बात की है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कनाडाई पीएम का एयरपोर्ट पर स्वागत क्यों नहीं करने पहुंचे। इतना ही नहीं आज ट्रूडो गुजरात दौरे पर हैं लेकिन यहां भी उनके साथ मोदी नहीं आए। जबकि वे चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, जापान के प्रधानमंत्री शिंज़ो आबे तथा इस्राइली प्रधानमंत्री बेन्जामिन नेतन्याहू की गुजरात यात्रा के समय उन सभी के साथ मौजूद रहे थे। इसकी चर्चा कनाडाई मीडिया में काफी हो रही है। कनाडाई मीडिया में तो यहां तक कहा गया कि क्या मोदी जानबूझकर ट्रूडो को नजरअंदाज कर रहे हैं।
On official state visits to India, PM Modi personally greets and welcomes the Israeli PM, UAE Crown Prince and US President. For PM Trudeau, he sends a low-ranking official. “Canada is back” pic.twitter.com/ezsMtFTPzr
— Candice Malcolm (@CandiceMalcolm) February 17, 2018
मीडिया में खबरें हैं कि इसका कारण कहीं कनाडा में सिख कट्टरवाद तथा अलग खालिस्तान राज्य की मांग को समर्थन तो नहीं है। आमतौर पर जब भी कोई जानी-मानी हस्ती मोदी के गृहराज्य गुजरात का दौरा करती है तो वेअक्सर उनके साथ मौजूद रहते आए हैं लेकिन ट्रूडो के मामले में ऐसा नहीं है। इतना ही नहीं मोदी अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं लेकिन उन्होंने ट्रूडो के भारत पहुंचने पर अब तक एक बार भी कोई ट्वीट नहीं किया है। यह बात भी किसी को हजम नहीं हो रही है। हालांकि कहा जा रहा है कि जब ईरानी राष्ट्रपति हसन रूहानी हैदराबाद गए थे तब मोदी उनके साथ मौजूद नहीं थे।
Diplomatic sources are saying the #Modi government is concerned over #Sikh radicalism in Canada. National security advisors from both countries met last week & discussed these concerns.
The mainstream media in Canada should pay more attention.
— Candice Malcolm (@CandiceMalcolm) February 18, 2018
सूत्रों के मुताबिक मोदी का ट्रूडो के साथ गुजरात न जाने का कारण कर्नाटक दौरा है और यह पहले से ही निर्धारित था। ऐसे में सभी तैयारियां पहले होने के कारण माना जा रहा है कि वे गुजरात न आए हो लेकिन ट्रूडो का वेलकम नहीं करने पहुंचने और कोई ट्वीट न करने पर किसी के पास कोई जवाब नहीं है। हालांकि मोदी 23 फरवरी को ट्रूडो से मुलाकात करने वाले हैं। उल्लेखनीय है कि ट्रूडो आज साबरमती आश्रम गए। इस दौरान उन्होंने वहां चरखा चलाया और महात्मा गांधी श्रद्धांजलि दी।