शाहकोट, अपनी ही बहू को 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखने तथा उससे मारपीट करने के आरोप में शाहकोट के मॉडल टाऊन निवासी (पति) लवप्रीत सिंह तथा (सुसर) जयदेव सिंह के विरुद्ध स्थानीय पुलिस ने आज शाम मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। सरकारी अस्पताल में उपचाराधीन मुस्कान शर्मा ने बताया कि उसकी शादी 29 जनवरी 2017 को मॉडल टाऊन निवासी लवप्रीत सिंह के साथ हुई थी। न तो मुस्कान के माता-पिता हैं और न ही कोई भी बहन-भाई है। शादी के कुछ समय बाद ही उसके सुसराल वाले उससे मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं उसका जबरन उसका गर्भपात भी करवा दिया था। बाद में उसके पति तथा सुसर ने उसके साथ दुष्कर्म भी किया, जिसका केस अभी चल रहा है।
पड़ोसियों की ओर से पुलिस को सूचित किए जाने पर छूटी विवाहिता
15 फरवरी की रात को वह शाहकोट आई थी और मॉडल टाऊन अपने किसी परिचित के घर जा रही थी कि रास्ते में उसके पति ने सिर पर किसी चीज से प्रहार कर उसे बेहोश कर दिया। वह बाद में उसे उठाकर अपने घर ले गया। घर में उसे 3 दिनों तक बंधक बनाकर रखा। आज वह किसी तरह से वह अपने सुसरालियों के चंगुल से छूटकर पड़ोसी देवी दयाल पुत्र मुन्नी लाल की छत पर पहुंची और सहायता के लिए पुकारा। उसकी आवाज को सुनकर जमा हुए आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया।
जल्द होंगे आरोपी गिरफ्तार : बाजवा
संपर्क करने पर थानाध्यक्ष परमिंद्र सिंह बाजवा ने बताया कि आज पुलिस को मॉडल टाऊन के एक घर में सुसरालियों द्वारा अपनी बहू को बंधक कर रखने तथा मारपीट करने सूचना मिली थी। तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने मुस्कान के बयान कलमबद्ध कर उसके पति लवप्रीत सिंह तथा सुसर जयदेव सिंह के विरुद्ध धारा-323, 324, 341, 342, 34 के अधीन मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पिछले वर्ष भी दुष्कर्म के आरोप में उक्त आरोपियों के विरुद्ध मुस्कान ने मामला दर्ज करवाया था, जो न्यायालय में विचाराधीन है। बातचीत करने पर सरकारी अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद डाक्टर नितिन कौल ने बताया कि उपचाराधीन मुस्कान के सिर, पेट तथा टांगों पर चोटें लगी हैं लेकिन उसकी हालत खतरे से बाहर है।