चंडीगढ़, सेक्टर-31 थाना एरिया में नाबालिग से कुकर्म करने पर उसके दोस्त नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने पीड़ित के परिजनों की शिकायत के आधार पर उसका मेडिकल करवाया और आरोपी नाबालिग को इलाका मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश कर उसे बाल सुधार गृह भेज दिया गया।
जानकारी के अनुसार 11 वर्षीय पीड़ित अपने परिवार के साथ सेक्टर-31 थाना एरिया में रहता है। घर से कुछ ही दूरी पर उसके दोस्त का घर है जोकि 14 साल का है। उसका दोस्त उसे साथ लगते जंगल में ले गया और उसके साथ जबरन कुकर्म किया। कुकर्म करने के बाद उसने इसके बारे में किसी को भी न बताने की धमकी दी। घटना के बाद पीड़ित इतना घबरा गया कि उसे बुखार आ गया, जब परिजनों ने उसके घबराहट के बारे में पूछा तो उसने सारी कहानी बताई।