अहमदाबाद: भारत के सप्ताह भर के दौरे पर आए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन पियरे ट्रूडो आज गुजरात की एक दिवसीय यात्रा पर है। अपनी गुजरात यात्रा के दौरान वे अपने परिवार के साथ साबरमती आश्रम गए। उनकी पत्नी वहां चरखा भी चलाया। इसके बाद वे अक्षरधाम मंदिर गए।
बता दें कि अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों के साथ भारत पहुंचे ट्रूडो ने रविवार को ताजमहल का दीदार किया। वे अपने दौरे के दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और मुंबई भी जाएंगे। 23 फरवरी को वह अपने भारतीय समकक्ष नरेंद्र मोदी के साथ भी वार्ता करेंगे।