vagina

यूं तो आपने वैजाइना के बारे में कई बातें सुनी होंगी. लेकिन महिलाओं के प्राइवेट पार्ट की कुछ ऐसी सच्चाईयां भी हैं जिसे पढ़कर आप हैरान हो सकते हैं. एक समय में कई बार ऑर्गेज्म पाने वाली और खुद की सफाई करने वाली वैजाइना के बारे में जानिये कुछ आश्चर्यजनक सत्य बातें.

1. आमतौर पर वैजाइना 3 से 4 इंच की होती है और उत्तेजना के दौरान ये 200 फीसदी बड़ी हो जाती है.

2. महिलाओं को एक घंटे में तकरीबन 134 बार ऑर्गेज्म (चरमोत्कर्ष) होता है जबकि पुरुषों को इसी समय में 16 बार ही होता है.

3. लैटिन में वैजाइना का अनुवाद स्वोर्ड होल्डर होता है.

4. वैजाइना खुद को साफ रखती है इसके लिए किसी उत्पाद की जरूरत नहीं.

5. वैजाइना में नैचुरल लुब्रिकेंट होता है.

6. सेक्स संबंध बनाने के दौरान वैजाइना की अंदर की दीवारें अंब्रेला की तरह खुल जाती हैं.

7. वैजाइना में बैक्टीरिया पाए जाते हैं. इतना ही नहीं, यागट में कुछ अच्छे पदार्थ भी पाएं जाते हैं.

8. वैजाइना के बाल यानी प्यूबिक हेयर की लाइफ तीन सप्ताह तक होती है जबकि सिर के बालों की लाइफ सात साल होती है.

9. वैजाइना से आने वाली गंध आपके खाने-पीने की डाइट पर बहुत निर्भर करती है.

10. क्लूटोरिस में 8000 तंत्रिका अंत होती हैं जबकि लिंग में 4000.