tina dutta4

कलर्स चैनल के मशहूर सीरियल्स में से एक उतरन में इच्छा के किरदार को तो आप सभी ने देखा ही होगा. मासूम सी दिखने वाली इच्छा संस्कारी बहुओ में से एक मानी जाती है. tina dutta6इच्छा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता असल जिंदगी में बेहद ही हॉट है. हाल ही में टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेहद ही सेक्सी फोटोज शेयर की है. tina dutta5पर्दे पर सीधी-साधी दिखने वाली टीना असल जिंदगी में बेहद ही हॉट है. सोशल मीडिया पर हर थोड़े दिन में टीना अपना कहर बरसाती रहती है. लाखो दिलो पर राज करने वाली टीना के इंस्टाग्राम पर 1.8m फॉलोवर्स है.tina dutta3उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है जिसमे कातिलाना पोज़ दे रही है. टीना का इंस्टाग्राम उनकी हॉट तस्वीरों से ही भरा हुआ है. टीना के इस फोटोशूट की तस्वीरें मशहूर फोटोग्राफर अमित खन्ना ने क्लिक की है. टीना को उतरन से एक खास पहचान मिल गई थी. tina dutta1उन्होंने शो उतरन में 6 साल तक काम किया है. टीवी शोज़ के अलावा टीना फिल्मो में भी नजर आई है. फिल्म ‘परिणीता’ में टीना ने विद्या बालन के बचपन का किरदार निभाया था.tina dutta2इसके अलावा उतरन में आने से पहले टीना ने फिल्म ‘चोखेर बाली’ में 16 वर्षीय ऐश्वर्या राय का किरदार निभाया था. आगे की स्लाइड्स में आप देख सकते है इच्छा की कुछ और तस्वीरें.