कलर्स चैनल के मशहूर सीरियल्स में से एक उतरन में इच्छा के किरदार को तो आप सभी ने देखा ही होगा. मासूम सी दिखने वाली इच्छा संस्कारी बहुओ में से एक मानी जाती है. इच्छा का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस टीना दत्ता असल जिंदगी में बेहद ही हॉट है. हाल ही में टीना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बेहद ही सेक्सी फोटोज शेयर की है. पर्दे पर सीधी-साधी दिखने वाली टीना असल जिंदगी में बेहद ही हॉट है. सोशल मीडिया पर हर थोड़े दिन में टीना अपना कहर बरसाती रहती है. लाखो दिलो पर राज करने वाली टीना के इंस्टाग्राम पर 1.8m फॉलोवर्स है.उन्होंने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है जिसमे कातिलाना पोज़ दे रही है. टीना का इंस्टाग्राम उनकी हॉट तस्वीरों से ही भरा हुआ है. टीना के इस फोटोशूट की तस्वीरें मशहूर फोटोग्राफर अमित खन्ना ने क्लिक की है. टीना को उतरन से एक खास पहचान मिल गई थी. उन्होंने शो उतरन में 6 साल तक काम किया है. टीवी शोज़ के अलावा टीना फिल्मो में भी नजर आई है. फिल्म ‘परिणीता’ में टीना ने विद्या बालन के बचपन का किरदार निभाया था.इसके अलावा उतरन में आने से पहले टीना ने फिल्म ‘चोखेर बाली’ में 16 वर्षीय ऐश्वर्या राय का किरदार निभाया था. आगे की स्लाइड्स में आप देख सकते है इच्छा की कुछ और तस्वीरें.