meghna4

बॉलीवुड एक्ट्रैस मेघना नायडू काफी समय से इंडस्ट्री से दूर रही है। अब वह पूरे 10 साल बाद पर्दे पर नजर आएंगी। वह हमेशा ही बोल्ड किरदारों में नजर आई हैं और इस बार भी वह एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाती नजर आएंगी।meghna5jpgमेघना ने बताया कि वह बांग्ला फिल्म ‘सितारा’ से कमबैक करेंगी और इस फिल्म में उनका रोल एक सेक्स वर्कर का होगा। अपने किरदार के बारे में बात करते हुए मेघना ने कहा कि उनके किरदार का नाम लोखोन्ना होगा जो कि भारत और बांग्लादेश से सामानों की तस्करी में मदद करती है और साथ ही सेक्स वर्कर भी है।meghna3फिल्म के बारे में मेघना ने बताया कि यह उस दौर की कहानी है जब भारत और बांग्लादेश से चीजों की तस्करी हुआ करती थी। मेघना ने ज्यादातर बॉलीवुड की बी-ग्रेड फिल्मों में ही काम किया है। वह काफी बोल्ड एक्ट्रैस रही हैं।meghna1बॉलीवुड के साथ-साथ उन्होंने साउथ की फिल्मों में भी काम किया है। मेघना ने बताया कि बांग्ला बहुत ही प्यारी भाषा है लेकिन इसे बोलना उनके लिए जरा मुश्किल था। यह फिल्म अपने आप में एक खास अनुभव होगी। इस फिल्म में उनके साथ रमिया सेन, एम. नस्सार और जाहिद हसन भी होंगे।

 

 

 

Meghna Naidu bold role Comeback