टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान बल्लेबाजी से नहीं, बल्कि विकेट के पीछे अपनी मुस्तैदी से कीर्तिमान रच रहे हैं. धोनी ने रविवार को खेले गये T20 मैच में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
सीरीज के पहले टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में रेजा हेंड्रिक्स का कैच लपकते ही धोनी ने टी-20 में अपने 134 कैच पूरे कर श्रीलंकाई कुमार संगकारा (133 कैच) को पीछे छोड़ दिया.
टी-20 में सर्वाधिक कैच करने वाले विकेटकीपर
1. महेंद्र सिंह धोनी (2006-2018), 275 मैच, 262 पारी, 134 कैच
2. कुमार संगकारा (2004-2017), 254 मैच, 194 पारी, 133 कैच
3. दिनेश कार्तिक (2006-2018), 227 मैच, 196 पारी, 123 कैच
4. कामरान अकमल (2005-2017), 211 मैच, 203 पारी, 115 कैच