women

देखा जाए तो जीभ का इस्तेमाल एक पैशनेट किस का ही दूसरा तरीका है. दोनों के बीच ज्यादा पैशन दिखाना हो तो इसका इस्तेमाल शरीर के उन खास हिस्सों पर किया जा सकता है, जिसको लेकर आप पहले से अनजान रहते हैं. यह नई बात नहीं कि बेहतर ऑर्गेज्ज़्म में फोरप्ले की भूमिका अहम होती है.

यदि आप अपने साथी को अच्छी तरह से संतुष्ट और खुश करना चाहती हैं तो आपका तरीका कुछ ऎसा होना चाहिए जो उनके पैरों से होते हुए सीने तक सनसनी पैदा कर दे और वह भी जीभ की मदद से. पैर का अंगूठा शरीर का काफी सेंसिटिव हिस्सा होता है और इसे बिल्कुल नज़रअंदाज़ नहीं किया जाना चाहिए.

जीभ की मदद लें और पैरों के अंगूठे से होते हुए धीरे-धीरे ऊपर की ओर बढें. यकीन मानिए, आपके साथी को आपका दिया यह एहसास काफी कुछ कह जाएगा. और आगे चल कर वह सिर्फ आपके साथ ही सेक्स करना चाहेगा.