मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 16,700 करोड़ रुपए के नवी मुंबई हवाई अड्डे की आधारशिला रखेंगे तो इस महानगर का 21 साल पुराना सपना साकार होने के करीब बढ़ेगा। मुंबई की बढ़ती जरुरतों को पूरा करने के लिए वर्ष 1997 में 3000 करोड़ रुपए से एक अन्य हवाई अड्डे की योजना बनी थी लेकिन राजनीतिक अनिर्णय की स्थिति, पर्यावरण अनापत्तियों और फंडिंग के मुद्दों समेत कई कारकों से इस परियोजना में बड़ा विलंब हो गया।
Tomorrow I would be in Maharashtra to take part in various programmes. At the programme tomorrow afternoon, the ground breaking ceremony of the Navi Mumbai International Airport will take place. The 4th container terminal at JNPT will also be dedicated to the nation.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 17, 2018
जब प्रधानमंत्री आधारशिला रखेंगे तो नवी मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा 16,700 करोड़ रुपए की विशाल लागत से बनने और आकार लेने की दिशा में बढ़ेगा। सरकारी सिडको और जीवीके ग्रुप यह हवाई अड्डा बनाएंगे। वैसे इस हवाई अड्डे के लिए जरूरी पूरी जमीन 2,268 हेक्टेयर अबतक पूरी अधिग्रहीत नहीं हुई है। इसके बन जाने से मुंबई के छत्रपति अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर दबाव काफी कम हो जाएगा।
इसके अलावा मोदी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- ‘‘मैग्नेटिक महाराष्ट्र : कन्वर्जेंस 2018’’ के उद्घाटन समारोह को संबोधित भी करेंगे। वे मुंबई विश्वविद्यालय में वाधवानी इंस्टीट्यूट फॉर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री इसके बाद कर्नाटक के लिए रवाना होंगे जहां वे कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।