कानो (एजेंसी)। उत्तर पूर्वी नाइजीरिया के एक फिश मार्केट में शुक्रवार की सुबह हुए तीन आत्मघाती हमले में 19 लोगों की मौत हो गई। सिविलियन मिलिशिया नेता ने शनिवार को ये जानकारी दी कि मार्केट में तीन आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा दिया जिसमें 19 लोगों की मौत हो गई। जबकि 70 अन्य घायल हो गए हैं।उन्होंने हमले के लिए जिहादी समूह बोको हराम को जिम्मेदार ठहराया।
बताया जाता है कि, धमाका शुक्रवार को मैडुगुरी के स्टेट कैपिटल बोर्नो से 35 किलोमीटर दूर कोंडुगा में स्थानीय समय के अनुसार साढ़े आठ बजे हुआ। नाइजीरियाई सेना का सहयोग कर रहे सिविलियन ज्वाइंट टास्क फोर्स ( सीजेटीएफ) के सहयोगी बाबाकुरा कोलो और मुसा अरी ने बताया कि हमलावर सभी पुरुष थे।
कोलो ने बताया, हमले में 19 लोगों की मौत हो चुकी है और अब तक 70 लोग घायल हुए हैं। बताया कि दोनों हमलावरों ने पहले टशन किफि फिश मार्केट में खुद को ब्लास्ट कर लिया। उसके कुछ चार मिनट बाद तीसरा धमाका पास के ही इलाके में हुआ। हमले में मारे गए लोगों में 18 नागरिक और एक सेना का जवान है।
बताया जाता है कि टशन किफी फिश मार्केट वहां का एक सामान्य मार्केट है जहां आम तौर पर लोग घूमने और खाने-पीने के लिए जाते थे। अरी ने बताया कि 70 घायलों में से 22 की हालत गंभीर है। उसने कहा कि, हमले के पीछे किसका हाथ है, इस पर कोई सवाल ही पैदा नहीं होता क्योंकि बोको हराम ने इस इलाके को कई बार अपना निशाना बनाया है तो उसके अलावा और कोई हो ही नहीं सकता।
हालांकि बोर्नो स्टेट से पुलिस और सेना का अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, ये पिछले 9 सालों से इन इलाकों में बोको हराम के द्वारा जारी हिंसा के खिलाफ कार्रवाई करते आ रहे हैं। 2009 से अब तक कम से कम 20,000 लोग इस तरह के हमलों में मारे जा चुके हैं और 2.6 मिलियन लोग घायल हो चुके हैं जबकि कई अन्य बेघर हो चुके हैं।
नाइजीरियाई सेना और सरकार का कहना है कि यह समूह काफी बलशाली है। इसके पहले पिछले महीने 31 जनवरी को दो महिला आत्मघाती हमलावरों ने कोंडुगा के नजदीक मंदाररी गांव में खुद को उड़ा लिया था। जबकि इस हमले के तुरंत पहले हुए मंदाररी गांव से 22 किलोमीटर दूर दालोरी में एक आत्मघाती हमले में 4 लोग मारे गए थे और 44 घायल हो गए थे।