Mumbai:हिना खान हाल ही में अपने ब्वॉयफ्रैंड रॉकी जैसवाल के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई हैं। इस दौरान वह श्रीलंका से छुट्टी मनाकर भारत लौटे हैं। इस पल हिना का लुक एकदम अलग लग रहा था। रॉकी के साथ हाथों में हाथ डाले वह बिना मेकअप के काफी अजीब लग रही थी।हिना खान ने एक खास बातचीत के दौरान बताया कि, रॉकी जैस्वाल ने उन्हें कैसे प्रपोज किया। जबकि उस प्यार भरे मोमेंट की बात हिना ने शेयर की। हिना ने बताया कि, रॉकी ने जिस दिन उन्हें प्रपोज किया उस दिन ऐसा कुछ होने की उन्हें कोई भी आईडिया नहीं थी।
हिना के लिए यह बहुत प्यारा सरप्राइस था। हिना ने कहा कि, जब रॉकी मुझे प्रपोज कर रहे थे तब मुझे उस बात पर पहले विश्वास ही नहीं हुआ क्योंकि में इस बात के बिलकुल भी प्रीपेर नहीं थी। जब रॉकी ने मुझे प्रपोज किया तब में अपने आप को कंट्रोल नहीं कर सकी।लेकिन यह कोई प्रपोजल नहीं था हालांकि रॉकी ने जिस तरह से अपने प्यार का इजहार किया उससे में बेहद खुश हो गयी। मेरा खुदका काबू छूट गया और मेने एक झटके में ही रॉकी से आय लव यू टू कह दिया।