फेडरर

टेनिस सितारे रोजर फेडरर एक बार फिर वर्ल्ड नंबर-1 टेनिस खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने रोटरडम में खेले जा रहे ABN AMRO वर्ल्ड टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में नीदरलैंड्स के 30 साल के रॉबिन हास को 4-6, 6-1,6-1 से मात देकर यह उपलब्धि हासिल की. अब तक स्पेन के स्टार राफेल नडाल 21 अगस्त 2017 से नंबर-1 पर चल रहे थे.

इसके साथ ही 36 साल के फेडरर वर्ल्ड नंबर वन पर काबिज होने वाले सबसे उम्रदराज टेनिस प्लेयर बन गए. उन्होंने पुरुषों में आंद्रे अगासी और महिलाओं में सेरेना विलियम्स को पीछे छोड़ा. अमेरिकी दिग्गज अगासी सितंबर 2003 में 33 साल और 131 दिन की उम्र में नंबर वन बने थे, जबकि सेरेना मई 2017 में 35 साल की उम्र में नंबर-1 पर काबिज हुई थीं.