नई दिल्ली, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी की महिलाओं ने एक नए ब्रांड का अचार तैयार किया है जिसे ‘अमेठी पिकल्स’ नाम दिया गया है। इस अचार के ब्रैंड से लेकर इसे बनाने और पैक करने तक का काम जिले की महिलाओं ने ही किया है।
केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री स्मृति इरानी ने इस अचार की फोटो अपने ट्विटर अकांउट पर साझा करते हुए लिखा, ‘जल्द ही आएगा- अमेठी अचार- एक ब्रैंड जन्मा, विकसित हुआ और अमेठी की महिलाओं द्वारा अप्रैल 2017 में खुले प्रधानमंत्री कौशल केंद्र (पीएमकेके) में आगे बढ़ रहा है।’
कहा जा रहा है कि स्मृति ईरानी इस अचार का प्रचार करके 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के गढ़ में बड़ी सेंध लगाने की कोशिश कर रही हैं। स्मृति ने 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव लड़ा था और उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष को कड़ी टक्कर दी थी लेकिन वो चुनाव हार गईं थी। लेकिन चुनाव हारने के बावजूद भी स्मृति इरानी लगातार अमेठी में सक्रिय हैं।
आपको बता दें कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना (पीएमकेवीवाई) की शुरूआत अप्रैल 2015 में की थी थी। यह युवाओं के कौशल प्रशिक्षण के लिए एक प्रमुख योजना है। इस योजना के अंतर्गत स्किल ट्रेनिंग पाने वाले युवाओं को सरकार द्वारा आर्थिक इनाम भी मिलता है.। ट्रेनिंग खत्म होने पर इन युवाओं को सरकार की ओर से एक प्रमाणपत्र दिया जाता है, जो उन्हें रोजगार पाने और अपना भविष्य संवारने में मदद करता है।
इसके तहत पाठ्यक्रमों में सुधार, बेहतर शिक्षण और प्रशिक्षित शिक्षकों पर विशेष जोर दिया गया है। इस दिशा में उठाये गए सभी उपायों को शामिल करने के लिए एक नयी राष्ट्रीय कौशल व उद्यम विकास नीति भी तैयार की गयी है। इस नीति के जरिए उच्च गुणवत्ता वाले कार्यबल के साथ विकास को बढ़ावा देने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। वर्ष 2022 तक 50 करोड़ लोगों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है।