shradha3

Mumbai:अपकमिंग फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ के फिल्म के सेट से श्रद्धा कपूर की कुछ तस्वीरे सामने आई है।shradha2तस्वीर को देख आप सोच रहे होंगे कि श्रद्धा कपूर के साथ कोई अनहोनी हुई है तो आप गलत सोच रहे हैं। बेशक इस तस्वीर में आप श्रद्धा को पहचान नहीं पाएंगे। इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर ने अपना पूरा लुक बदला है।  दरअसल खबर यह है कि फिल्म ‘बत्ती गुल मीटर चालू’ में शाहिद के दोस्त की मौत हो गई है।shradha1

मौत की खबर लगते ही शाहिद कपूर श्रद्धा कपूर के साथ अपने दोस्त के परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे हैं। इस दौरान शाहिद और श्रद्धा ने तेरहवीं में पहुंचे लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा। बुधवार को नई टिहरी में चल रही बॉलीवुड फिल्म बत्ती गुल, मीटर चालू की शूटिंग के दौरान तेरहवीं के दृश्य फिल्माए गए और यह तस्वीरें वहीं की हैं।