सुरेश सविता
कानपुर, थाना नौबस्ता के धोबिन पुलिया में स्थित बाल सुधार गृह की सुरक्षा में भारी लापरवाही देखने को मिली है। बीती रात यहाँ से 4 कैदी पुलिस की आँखों में धूल झोंककर फरार हो गए।
फरार हुए 4 कैदियों में से एक युवक राहुल गौतम के परिवार वालों को जब सूचना मिली तो किसी तरह उसके परिवार वालों ने अपने लड़के को ढूंढकर बाल सुधार गृह के सुपुर्द कर दिया। बाकी तीन आरोपी फरार है। मौके पर पहुंची पुलिस तीनों फरार युवकों की तलाश कर रही है।