Mumbai:सुपरस्टार सलमान खान सोशल वर्क करने के लिए भी लगातार चर्चा में रहते हैं। ये तो सब जानते है कि सलमान ने 2007 में एक एनजीओ Beign Human Foundation की स्थापना की थी लेकिन अब इस एनजीओ पर गंभीर आरोप लगे हैं। दरअसल, सलमान की एनजीओ Beign Human बीएमसी के निशाने पर हैं और एनजीओ को ब्लैकलिस्टेड कर दिया है। Beign Human पर आरोप है कि उसने बीएमसी के साथ वादाखिलाफी की है जिसके बाद बीएमसी ने कारण बताओ नोटिस भेजा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Beign Human Foundation को बांद्रा इलाके में डायलसिस यूनिट लगाने थे, जिससे गरीबों को सस्ते इलाज की सुविधा मिले लेकिन एनजीओ ने इन यूनिट्स को नहीं लगाया।
बीएमसी के अस्पतालों में डायलसिस कराने का खर्च 350 रुपए आता है। इसको कम करने के लिए बीएमसी ने दूसरे एनजीओ से भी सेवा लेने का टेंडर निकाला था जिसमें Beign Human ने भी आवेदन किया था। सलमान के फाउंडेशन ने डायलसिस की लागत 339.25 रुपए ऑफर की थी लेकिन वह अपना वादा पूरा नहीं कर पाई।
बता दें कि, दिसंबर 2016 में बीएमसी ने पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप यानी पीपीपी के तहत 199 डायलसिस यूनिट लगाने का प्रोजेक्ट बनाया था। जिसमें से 24 यूनिट Beign Human Foundation को पाली हिल इलाके में लगाने थे।
salman khan being human blacklisted