Mumbai: एक्ट्रैस और मॉडल नतासा स्टेनकोविक इन दिनों बोल्ड लुक को लेकर काफी चर्चा में हैं। ‘डीजे वाले बाबू’ में आने वाली यह मॉडल सोशल साइट पर लाइमलाइट में हैं। हाल ही में नतासा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिकिनी फोटोज पोस्ट की हैं। इन तस्वीरों में नताशा का अंदाज़ काफी बोल्ड नजर आ रहा है।
आपको बता दें नताशा टीवी रियलिटी शो बिग बॉस का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इससे पहले नतासा टीवी सीरियल ‘ये हैं मोहब्बतें’ के फेम अली गोनी को भी डेट कर चुकी हैं। इनका रिलेशनशिप दो साल तक रहा और 2015 में दोनों का ब्रेकअप हो गया। इसके अलावा नताश ने अर्जुन रामपाल की हालिया रिलीज फिल्म डैडी में आइटम सॉन्ग किया था. गानें में उनके डांस मूव्ज और खूबसूरत अदाओं ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा।
वह बादशाह के साथ पॉपुलर वीडियो सॉन्ग ‘डीजे वाले बाबू मेरा गाना बजा दे’ में नजर आई थीं। इस गाने में बादशाह और नताशा की जबरदस्त कैमिस्ट्री देखने को मिली।यह सॉन्ग आज भी लोगों के सिर चढ़कर बोलता है।
Instagram photos