Mumbai: अनुष्का ने वेलेंटाइन डे के मौके पर फिल्म का एक नया टीजर जारी किया है जो कि रोंगटे खड़े करने वाला है।
एक्ट्रैस ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का नया टीजर रिलीज करते हुए लिखा ‘विल यू बी हर वेलेंटाइन’। टीजर में अनुष्का और परमब्रत चटर्जी हैं। वो परमब्रत को आई लव यू कहती हैं, जिसपर एक्टर एक हल्की सी मुस्कान देकर टीवी देखने लग जाते हैं। इसी के ठीक बाद टीजर में अनुष्का का खून से सना लुक डरावना लुक सामने आता है।
वो अनुष्का के आई लव यू का जवाब देते हुए डरावने लहजे में कहती हैं आई लव यू टू। बता दें कि इससे पहले भी फिल्म के टीजर रिलीज किये गए हैं। फिल्म में रजत कपूर ने भी अभिनय किया है।
pari teaser