scarlett8

‘झलक दिखला जा’ के सीजन 8 फेम मॉडल-अभिनेत्री स्कारलेट विल्सन एक बार अपनी तस्वीरों को एक बार लेकर चर्चा में हैं।

scarlett8

स्कारलेट ने हाल ही में एक फोटोशूट कराया है, जिसमें उनका अंदाज बेहद बोल्ड नजर आ रहा है। उनकी इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद की जा रही है।scarlett4स्कारलेट ने टीवी होस्ट और पूर्व बिग बॉस रनरअप प्रवेश राणा ने पिछले साल शादी रचाई थी। scarlett1

 

कलर्स टीवी के रियलिटी शो झलक दिखलाजा के अलावा स्कारलेट ‘बाहुबली-2’ के आइटम सॉन्ग ‘मनोहारी’ में भी नजर आईं थीं।