Manikya-Malaraya-Poovi

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा हैं। ये वीडियो अपकमिंग मलयालम फिल्म ‘उरु अदार लव’ के गाने ‘Manikya Malaraya Poovi’ का है। दरअसल वीडियो की बात करें तो ये स्कूल दिनों में होने वाले प्यार पर आधारित है। वीडियो में दिखाया गया है कि कैसे टीनएज स्टूडेंट्स बिना शब्दों के इशारों की भाषा में एक दूसरे से प्यार का इजहार करते हैं। यू तो पूरा गाना ही काफी खूबसूरती से शूट किया गया है लेकिन गाने का एक सीन सबसे ज्यादा वायरल हो रहा है जिसमें लीड किरदार निभा रही प्रिया प्रकाश वारियर अपने ही स्कूल के लड़के के साथ नैन मटक्का कर रही हैं। वीडियो के वायरल होने के पीछे वैलेंटाइन डे सबसे बड़ा कारण है। इस वीडियो को वैलेंटाइन डे के प्रतीक के रूप में वायरल किया जा रहा है।

First song released

A post shared by Priya prakash varrier (@priya.prakash.varrier) on

आपको बता दें कि ‘उरु अदार लव’ प्रिया प्रकाश की डेब्यू फिल्म है लेकिन वे इसके रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में आ गई हैं। ‘उरु अदार लव’ 3 मार्च को रिलीज होगी।इस गाने को शान रहमान ने कंपोज किया है। प्यार में इशारों की भाषा को दिखाता ये गाना फेसबुक से लेकर यू-ट्यूब पर सबसे ज्यादा लोकप्रिय बना हुआ है। इतना ही नहीं जल्द ही ये टॉप ट्रेंडिंग में शामिल हो गया।