नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने त्रिपुरा में प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि सीपीएम को जिताने के लिए कांग्रेस ने साजिश रची है। कांग्रेस पार्टी वोट कटुआ की भूमिका में है। उन्होंने कहा कि इतने छोटे से राज्य में जिस प्रकार से बेरोजगारों की संख्या बड़ी है उसका जवाब माणिक सरकार के पास नहीं है। प्रेस कांफ्रेस के दौरान जब मीडिया ने शाह से भागवत के विवादित बयान पर जवाब मांगा तो उन्होंने इस पर कोई भी टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा कि पता नहीं भागवत ने क्या कहा।
गौरतलब है कि इससे पहले अमित शाह ने लोगों से त्रिपुरा में सत्तारूढ़ ‘लाल भाई’ की सरकार उखाड़ फेंकने की अपील की थी। उन्होंने वाम दल के कार्यकर्ताओं पर विकास के लिए धन की लूट करने का आरोप लगाया । उन्होंने वादा किया कि राज्य में अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो यह सूबा एक आदर्श राज्य बनेगा । त्रिपुरा में बिना किसी रुकावट के 25 साल से सत्तासीन वामदल को भाजपा मजबूत चुनौती पेश कर रही है