जम्मू: जम्मू और कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बड़े आतंकी हमले की साजिश को सेना ने नाकाम कर दिया है। सोमवार सुबह श्रीनगर के करन नगर में दो आतंकी जो कि एके-47 से लैस थे, आर्मी कैंप की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन सीआरपीएफ ने देखते ही गोली चलाई जिसके बाद आतंकी वहां से भाग गए। अब उनके लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों की ये नाकाम कोशिश सुबह करीब 4.30 बजे की गई थी।
जैश-ए-मोहम्मद ने करवाया था हमला
आपको बतां दे कि इससे पहले जैश-ए-मोहम्मद के भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने जम्मू कश्मीर लाइट इंफैंट्री की 36 ब्रिगेड के शिविर पर तड़के हमला कर दिया था। जिसमें सेना के कई जवान शहीद हो गए। रिपोट्र्स के मुताबिक करीब 51 घंटे से चल रहे ऑपरेशन में सेना ने अब तक चार आतंकियों को मार गिराया गया। यह हमला आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने करवाया था।