बैंकाकः थाईलैंड के सुफाबुरी में एक बौद्ध साधु ने एसी गंदी हरकत की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। साधु ने घर के बाहर सूख रहे महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चुरा लिए। अंडरगार्मेंट्स चोरी करता हुआ साधु सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
साधु फिलहाल अपने मठ में नहीं मिला है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 49 वर्षीय बौद्ध साधु थीराफाफ वोराडिलोक पर महिलाओं के अंडरगार्मेंट्स चुराने का आरोप है। मामला उस वक्त सामने आया जब किट्टीसैक खाजोर्न्नेतिखुन ने अपनी पत्नी और बेटी के अंडरगार्मेंट्स चोरी होने की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज कराई।
पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक आरोपी ने महिलाओं के 6 जोड़ी अंडरगार्मेंट्स चुराए। आरोपी के मठ में पुलिस ने पूछताछ की तो वहां से बताया गया कि वह कुछ दिनों से अपनी दवाएं नहीं ले रहा था, इसलिए हो सकता है कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं हो और उसने ऐसी हरकत कर डाली। वहीं पुलिस का कहना है कि वह आरोपी की धर-पकड़ करने की अपनी कोशिशें जारी रखेगी।