मिगनोन डु प्रीज के नाबाद 90 रन की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे मैच में भारत को सात विकेट से हराया. लेकिन भारतीय महिलाएं यह सीरीज 2-1 से जीतने में कामयाब रहीं. भारत ने सीरीज का पहला वनडे 88 और दूसरा वनडे 178 रनों से जीता था. अब पांच टी-20 मैचों की सीरीज 13 फरवरी से खेली जाएगी.
दक्षिण अफ्रीका को आखिरी 30 गेंद में 42 रनों की जरूरत थी. डु प्रीज ने चार गेंद बाकी रहते टीम को जीत दिलाई. इससे पहले सलामी बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ट ने 59 रन की पारी खेली.
भारत की इस दौरे पर यह पहली हार रही. पहले बल्लेबाजी करते हुए दीप्ति शर्मा के 79 और वेदा कृष्णामूर्ति के 56 रन की मदद से भारत ने 240 रन बनाए थे.
दक्षिण अफ्रीका की बाएं हाथ की तेज गेंदबाज शबनम इस्माइल ने चार विकेट लिए, जिसमें स्मृति मंधाना का विकेट शामिल है, जो खाता भी नहीं खोल सकीं. दीप्ति और वेदा ने चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़े.