herath

Dhaka के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में Srilanka ने मेजबान बांग्लादेश को 215 रनों से रौंद कर दो टेस्ट मैचों की सीरीज 1-0 से जीत ली. शनिवार को टेस्ट मैच के तीसरे दिन 339 रनों के टारगेट का पीछे करते हुए बांग्ला टीम 123 रनों पर सिमट गई. इस जीत में श्रीलंका के अनुभवी स्पिनर रंगना हेराथ ने दूसरी पारी में 4 विकेट झटके.

39 साल के हेराथ ने टेस्ट मैचों में अपने 415 विकेट पूरे कर लिये. इसके साथ ही वह सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज बन गए. हेराथ ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 414 टेस्ट विकेट चटकाए थे. अकरम ने 104 टेस्ट में 414 विकेट लिये थे, जबकि हेराथ 89 टेस्ट में 415 विकेट लेकर शीर्ष पर जा पहुंचे.

टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बाएं हाथ के गेंदबाज

1. रंगना हेराथ (श्रीलंका) : 415 विकेट, 98 टेस्ट

2. वसीम अकरम (पाकिस्तान) 414 विकेट, 104 टेस्ट

3. डेनियल वेटोरी (न्यूजीलैंड) 362 विकेट, 113 टेस्ट

4. चामिंडा वास (श्रीलंका) 355 विकेट, 111 टेस्ट

5. मिचेल जॉनसन (ऑस्ट्रेलिया) 313 विकेट, 73 टेस्ट