Lenovo की स्वामित्व वाली कंपनी Motorola ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Moto Z2 Force की लॉन्चिंग के लिए इनवाइट भेजा है. Moto Z2 Force को भारत में 15 फरवरी को लॉन्च किया जाएगा. इस स्मार्टफोन के साथ Moto TurboPower Pack Mod भी दिया जाएगा, जिसे पिछले साल दिसंबर में 5,999 रुपये में लॉन्च किया गया था.
Moto Z2 Force को पिछले साल जुलाई में पेश किया गया था और अगस्त से अमेरिका में सेल के लिए उपलब्ध कराया गया था. इसकी शुरुआती कीमत $799 (लगभग 51,460 रुपये) है. फिलहाल मोटोरोला की ओर से भारत में Moto Z2 Force की उपलब्धता और कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है.
Moto Z2 Force की खूबियां:
इस स्मार्टफोन में 5.5-इंच QHD (1440×2560 पिक्सल) शैटर शील्ड POLED डिस्प्ले दिया गया है. इसमें 4GB रैम और 6GB रैम के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर मौजूद है. ये आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगट पर चलता है.
कैमरे के सेक्शन की बात करें तो इसके रियर में दो 12 मेगापिक्सल Sony IMX386 इमेज सेंसर्स दिए गए हैं. इन दो में से एक RGB इमेज कैप्चर करता है वहीं दूसरा मोनोक्रोम सेंसर है. दोनों में f/2.0 अपर्चर, PDAF, लेजर ऑटोफोकस और एक CCT डुअल LED फ्लैश दिया गया है. वहीं इसके फ्रंट में LED फ्लैश, f/2.2 अपर्चर और 85 डिग्री वाइड एंगल लेंस के साथ 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है.
इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 64GB और 128GB की है जिसे कार्ड की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से इसमें 4G LTE, dual-band Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth v4.2, NFC, GPS/ A-GPS और USB Type-C मौजूद है. इसकी बैटरी 2730mAh की है.