लॉस एंजिलिसः वेलेंटाइन डे करीब है और इससे पहले वेलेंटाइन वीक सेलिब्रेशन शुरू हो गया है जिसमें कपल्स रोज डे, चॉकलेट डे से लेकर हग डे तक मनाया जाता है। पिछले दो सालों से एक वीडियो हर वेलेंटाइन डे वायरल हो जाता है जो कि इस बार भी हो रहा है।
एयरपोर्ट पर एक बुजुर्ग दंपति का रोमांटिक सरप्राइज भरा वीडियो इस वेलेंटाइन वीक पर फिर धड़ल्ले से शेयर हो रहा है। इस वीडियो में एक बुजुर्ग एयरपोर्ट पर हाथों में फूलों का गुलदस्ता और चॉकलेट्स लेकर पत्नी का इंतजार कर रहा है। पत्नी लगेज के साथ आती है और पति को देखते ही उसके गले लगती है। ये बुजुर्ग उसे गुलदस्ता और चॉकलेट देता नजर आता है। ये वीडियो लॉस एंजिलिस के वेन नायस फ्लायवे का है जहां एक बुजुर्ग पत्नी के लिए सरप्राइज के साथ इंतजार कर रहा था। दोनों ऐसे ही मिले जैसे कोई यंग कपल मिले हो।