MBBS और BDS में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (NEET-2018) छह मई (रविवार) को आयोजित की जाएगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने अधिसूचना जारी कर इसकी जानकारी दी. AIIMS और JIPMER पुदुचेरी जैसे चुनिंदा संस्थानों को छोड़कर देश के सभी मेडिकल संस्थानों में MBBS/BDS में प्रवेश के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है.
राष्ट्रीय स्तर की इस मेडिकल परीक्षा का आयोजन CBSE करता है. CBSE ने कहा कि इस साल का सिलेबस पिछले साल आयोजित परीक्षा की तरह की होगा. इस बार के सिलेबस में बदलाव नहीं किया गया है. NEET-2018 के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के पास आधार नंबर होना जरूरी है. हालांकि जम्मू-कश्मीर, असम और मेघालय के छात्रों को इससे छूट दी गई है यानी यह नियम उन पर लागू नहीं होगा.
अगर आवेदन करने वाला छात्र NRI है, तो इसके लिए उसको पासपोर्ट नंबर देना जरूरी होगा. CBSE की ओर से जारी नोटिफिकेशन को www.cbseneet.nic.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. इसके लिए आठ फरवरी से नौ मार्च 2018 तक ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. इसके लिए परीक्षा फीस का भुगतान आठ फरवरी से 10 मार्च 2018 तक किया जा सकेगा. उम्मीदवार बोर्ड की वेबसाइट www.cbseneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
इस परीक्षा में बैठने के लिए सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 1400 रुपये और अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों को 750 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. इससे पहले पिछले साल NEET परीक्षा सात मई 2017 को 10 अलग-अलग भाषाओं में आयोजित की गई थी. छात्रों ने अंग्रेजी, हिंदी, तमिल, तेलगू, मराठी, बंगाली, असमिया, गुजराती, उड़िया और कन्नड़ में परीक्षा दी थी.