पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद ने भारतीय कप्तान विराट कोहली की जमकर तारीफ की है। वह इस भारतीय बल्लेबाजी की खूबियों पर फिदा हैं और उन्हें जीनियस व विश्व का सबसे बेहतरीन बल्लेबाज मानने से भी नहीं हिचकते। बता दें कि विश्व के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज जावेद मियांदाद के मुंह से जल्दी किसी भारतीय खिलाड़ी की तारीफ नहीं निकलती। विराट ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में नाबाद 160 रन बनाए थे और अपने वनडे करियर का 34वां शतक पूरा किया किया था। विराट की इस पारी को देखने के बाद मियांदाद के मुंह से इस बल्लेबाज के लिए खूब तारीफ निकली।
मियांदाद ने पाकिस्तान की एक वेबसाइट को दिए साक्षात्कार में कहा,’ विराट तकनीकी रूप से इतने दक्ष हैं कि वह भारत को मुश्किल चुनौतियों से उबारकर अपनी टीम को जीत दिलाते हैं। उनकी यह कला उन्हें महान बल्लेबाजों की श्रेणी में ला खड़ा करती है।’ पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने कहा,’ विराट की बल्लेबाजी शैली उन्हें रन बनाने में मदद करती है। वह एक या दो बार नहीं बल्कि जब भी बल्लेबाजी करने आते हैं तो रन बनाते हैं। अगर किसी बल्लेबाज की तकनीक खराब होती है, तो वह तब भी कभी-कभार अच्छे स्कोर बना देते हैं, लेकिन विराट के प्रदर्शन में निरंतरता है। वह हमेशा रन बनाते हैं।’ विराट भारत के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने कप्तान के रूप में वनडे में सर्वाधिक शतक बनाया है। विराट का कप्तान के रूप में वनडे में 12 शतक हो गए हैं।
मियांदाद ने कहा,’ उनकी शानदार तकनीक उन्हें रन करने में मदद करती है और मेरी नजर में वह महान खिलाड़ी है। वह परिस्थितियों को भांप कर गेंदबाज की कमजोरियों और उसके मजबूत पक्ष को समझ लेता है और उसी के अनुसार अपनी तकनीक में परिवर्तन ले आता है। इसलिए वह मेरी नजर में जीनियस और दुनिया के महान बल्लेबाज हैं।’