सोफी चौधरी आज अपना 36वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही है। सोफी का जन्म 8 फरवरी, 1982 को लंदन में हुआ था। लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से ग्रैजुएट सोफी म्यूजिक और ड्रामेटिक आर्ट्स में गोल्ड मेडलिस्ट हैं।
हाल ही में सोफी ने सोशल साइट इंस्टा पर एक तस्वीर शेयर की हैं। जिसमें वह बिना ब्रा के शर्ट के बटन खोल कर बैड पर बैठी हुई हैं। ये तस्वीर उन्होंने अपने जन्मदिन के खास मौके पर शेयर की हैं। इस दौरान वह बेहद हॉट लग रही हैं।बता दें कि सोफी चौधरी वीडियो सांग ‘एक परदेसी मेरा दिल ले गया’ के रिमिक्स में अपने हॉट एंड सैक्सी अवतार से काफी पॉपुलर हुई थी। वह डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ की भी कंटेस्टेंट्स रह चुकी हैं।बॉलीवुड फिल्म ‘शादी नंबर वन’, ‘प्यार के साइड इफेक्ट्स’, ‘हे बेबी’, ‘किडनैप’, ‘आ देखें जरा’, ‘डैडी कूल’, ‘चिंटूजी’, ‘शूट आउट एट वडाला’, ‘वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा’ सहित कई फिल्मों में सोफी काम कर चुकी है।सोफी का नाम मशहूर पॉप सिंगरों में भी शुमार है। उनका एल्बम ‘ये दिल सुन रहा है’, ‘हबीबी’ और ‘ले ले मेरा दिल’ काफी फेमस है। सोफी ने कई फोटोशूट्स भी क्लिक करवाए हैं। बर्थडे के मौके पर देखिए सोफी की कुछ सैक्सी तस्वीरें।
sophie chaudhary birthday special