deepika-fitness

हाल ही में दीप‍िका नेहा धूपिया के चैट शो में शामिल हुई थीं। इस दौरान उनसे पूछा गया था कि वे किस एक्टर के साथ लव सीन करना चाहती हैं। उन्होंने जवाब दिया कि वे गोल्डन ग्लोब विनर जेम्स फ्रांको के साथ लव सीन करना चाहती हैं।

Deepika-Padukone-3बता दें कि जेम्स फ्रांको हॉलीवुड के फेमस एक्टर और फिल्ममेकर हैं। वे द डिजास्टर आर्टिस्ट, स्पाइडमैन और पाइनएपल एक्सप्रेस जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। जेम्स उस समय भी चर्चा में रहे थे, तब उन पर यौन शोषण का आरोप लगा था। हॉलीवुड की पांच एक्ट्रैस ने जेम्स पर दुर्व्यवहार और यौन शोषण का आरोप लगाया। इसे नजर अंदाज करते हुए दीपिका उनके साथ फिल्म में काम करने को राजी हैं।

james franco