Big Boss 11 घर में सबसे ज्यादा एंटरटेनर कंटेस्टेंट अर्शी खान की हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आईं है।इन तस्वीरों में अर्शी दुल्हन के अवातार में नजर आ रही हैं। दरअसल, उन्होंने एक मैग्जीन के लिए ब्राइडल शूट कराया है।नए अवतार में अर्शी का लुक काफी बदला हुआ है। अपनी कातिलान अदाओं से अर्शी ने फैंस के दिल जीत लिया है। उन्होंने ब्लैक लहंगे के साथ रेड दुपट्टे को कॉम्बीनेशन पहना किया है। अर्शी ने ज्वैलरी में कोई कमी नहीं छोड़ी है।
उन्होंने सिल्वर गहनों के साथ अपना लुक कम्पलीट किया है। बिकिनी और बोल्ड लुक छोड़ अर्शी का ब्राइडल लुक फैंस के दिलों में खलबली मचा देने वाला है।बता दें कि इन दिनों अर्शी अपनी फिटनेस पर काफी ध्यान दे रही हैं। वह जिम में घंटों पसीने बहा रही हैं। साथ ही स्विमिंग क्लासेस भी ले रही हैं। इसे देखकर कहीं ना कहीं संकेत मिल रहे हैं कि वो खतरों के खिलाड़ी सीजन-9 में जाने की तैयारी कर रही हैं।