फ्रांस की वाहन निर्माता कंपनी Renault ने Auto Expo 2018 में इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट कारों ट्रेजर और Zoe ई-स्पोर्ट को शोकेस किया. साथ ही कंपनी ने फॉर्मूला वन कार RS17 को भी शोकेस किया. इसके साथ ही क्विड सुपर हीरो एडिशन का भी प्रदर्शन भी यहां ऑटो एक्सपो के दौरान किया गया.
भाषा की खबर के मुताबिक, रेनो इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक सुमित साहनी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने डिजाइन और टेक्नोलॉजी को लेकर बदलाव देखा है. वैश्विक स्तर पर इलेक्ट्रिक कारों की ओर झुकाव बढ़ा है.’ उन्होंने कहा कि कंपनी भारत में अपने भविष्य को लेकर काफी सकारात्मक और उत्साहित है. भारत उसकी वैश्विक रणनीति का अहम हिस्सा है.
साहनी ने कहा कि भारत 2021 तक विश्व का तीसरा बड़ा वाहन बाजार बन जाएगा. कंपनी यहां के इलेक्ट्रिक वाहन बाजार को लेकर गंभीर है. कंपनी की ओर से कहा गया कि लॉन्ग टर्म पॉलिसी बनाने के लिए कंपनी को इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के बेसिक स्ट्रक्चर के बारे में क्लीयर पॉलिसी का इंतजार है.
आज प्रदर्शित किया गया ट्रेजर 4.7 मीटर लंबा, 2.18 मीटर चौड़ा और 1.08 मीटर ऊंचा है. ये दो सीटों वाला वाहन है. Zoe ई-स्पोर्ट को हल्के कार्बन फाइबर से बनाया गया है. इसके कारण ये महज 3.2 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है.