Karan Jauhar Twins Birthday Bash, Adira, Taimur Ali Khan,

बॉलीवुड फिल्मकार करण जौहर के जुड़वां बच्चों रूही और यश ने बुधवार को अपना पहला जन्मदिन मनाया. ट्विंस के पहले बर्थडे के मौके पर बुधवार रात करण जौहर के घर ग्रांड पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें कई स्टार किड्स मौजूद रहे. करीना कपूर यहां बेटे तैमूर अली खान के साथ पहुंचीं, शाहरुख खान अपने सबसे छोटे बेटे अबराम खान के साथ पार्टी में शरीक हुए, जबकि रानी मुखर्जी बेटी आदिरा चोपड़ा के साथ नजर आईं. आलिया भट्ट, वरुण धवन, सोनाक्षी सिन्हा की यश और रूही के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं, जिसमें स्टार्स बच्चों को गोद में लिए उनके साथ खेलते नजर आ रहे हैं.

देखें, यश और रूही के पहले बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज…

May you live to be a 103! Happy birthday my beautiful siblings ✨?

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

बच्चों के पहले बर्थडे के मौके पर करण जौहर ने सोशल मीडिया पर उनके लिए एक प्यार भरा संदेश साझा किया. फिल्मकार ने दोनों बच्चों की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “मुझे और मेरी मां को इतना खूबसूरत और नायाब तोहफा देने के लिए ईश्वर का शुक्रिया अदा करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है… रूही और यश को जन्मदिन की बधाई. तुम हमारे लिए एक नियामत हो.”

करण जौहर के अलावा आलिया भट्ट और मनीष मल्होत्रा ने यश और रूही को पहले जन्मदिन की बधाई दी है. बता दें, 45 वर्षीय करण पिछले साल सेरोगसी के जरिए जुड़वां बच्चों के पिता बने थे.