वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला केपटाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है . साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है और टीम इंडिया को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है.
भारत ने अफ्रीका दौरे की शुरुआत इसी मैदान से ही की थी. अब एक बार फिर वह यहां लौटी है, लेकिन इस बार वो मजबूत स्थिति में है और मेजबानों पर उसका पलड़ा भारी भी लग रहा है.
विराट ब्रिगेड ने शुरुआती दो वनडे जीतकर छह मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त ले ली है. अगर टीम इंडिया तीसरा वनडे जीत लेती है, तो वह यह सीरीज हार नहीं सकती. ऐसे में उसके लिए अपनी बढ़त को और मजबूत करने का मौका है.
भारत: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धोनी, केदार जाधव, हार्दिक पंड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह.
साउथ अफ्रीका: हाशिम अमला, एडेन मार्करम (कप्तान), जेपी डुमिनी, हेइनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, खाया जोंडो, क्रिस मॉरिस, कैगिसो रबाडा, लुंगी नगीदी, फेहलुकवायो , इमरान ताहिर.