puja4

T.V Actress पूजा बनर्जी सीरियल ‘देवों के देव…महादेव’ में पार्वती का रोल कर चुकीं हैं। 6 फरवरी 1987 को कलकत्ता में जन्मीं पूजा ने कई बंगाली फिल्मों में काम किया है।

puja1इसके अलावा, कृष्णा अभिषेक के शो ‘कॉमेडी नाइट्स बचाओ’ में भी देखा जा चुका है। वह 2016 में सैक्स कॉमेडी ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ में रितेश देशमुख की पत्नी का रोल कर चुकी हैं। pujaकुछ समय पहले पूजा अपने इंस्टा पर तस्वीरें शेयर की। पूजा बनर्जी मुंबई के एक पूल में नजर आईं। उन्होंने पिंक बिकिनी पहनी हुई थी और साथ में सन-ग्लॉसेस लगाई हुई कूल लुक में थी। उनके साथ ‘स्वरागिनी’ फेम परिणीता यानी आकांक्षा चमोला और उनकी दूसरी फ्रेंड्स भी थीं।