चंडीगढ़: भारत में गायों की तरह ही सांड की काफी ज्यादा देखरेख की जाती. लेकिन हरियाणा का ये सांड अपने अजीबो गरीब शौक के लिए सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. तकरीबन 21 करोड़ का सांड रोजाना शाम को व्हिस्की पीता है लेकिन सांड की इस आदत से उसका मालिक बिल्कुल भी परेशान नहीं.
इस सांड का नाम ‘सुल्तान’ है और इसकी आदत पर उसके मालिक का कहना है कि वो शराब पीना काफी पसंद करता है और उसके ऐसा करने से उसे सुकून मिलता है.
आपको बता दें कि 8 साल के इस सांड की लंबाई 6 फीट है और इसका वजन 1 टन से भी ज्यादा है. देश में सबसे कीमती सांडों में इसकी गिनती होती है.
सांड़ का मालिक इसके सीमेन (शुक्राणु) बेचकर सालाना एक करोड़ रुपए तक कमाता है. वैसे इस सांड की देखरेख में मालिक भी कोई कोर कसर नहीं छोड़ता. बाजार में इस सांड की कीमत 21 करोड़ रुपए की है. रोजाना व्हिस्की पीने की आदत से मशहूर इस सांड के बारे में जानकर लोग काफी हैरान है.