Hollywood Actress हीडी मोंटाग ने हाल ही में एक बेटे को जन्म दिया हैं। हीडी ने सोशल साइट इंस्टा पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। जिसमें वह अपने बेटे को स्तनपान कराती नजर आ रही हैं।तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन दिया है- ‘मेरे जीवन की सबसे बड़ी खुशी व ईश्वर की कृपा। मेरे फरिश्ते ने मुझे एकदम नया अनुभव दिया है।जितना मैं कल्पना कर सकती थी उससे भी ज्यादा प्यार। मैं महिलाओं को पहले से कहीं अधिक प्यार और पसंद करने लगी हूं और उनकी और अधिक सराहना व समर्थन करने लगी हूं। ईश्वर ने वास्तव में महिलाओं को असाधारण बनाया है।’बता दें कि हीडी और उनके पति स्पेंसर प्रैट अक्टूबर में माता-पिता बने थे। उनके बेटे का नाम गनर है।