West Bengal Police ने Sub-Inspector के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 4 मार्च से पहले आवेदन कर सकते हैं. वहीं वैकेंसी से संबंधित सभी जानकारी नीचे दी गई है.
पद का नाम– Sub-Inspector of Excise
पद की संख्या– कुल पदों की संख्या 161 है.
योग्यता– उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान सें ग्रेजुएशन की हो.
मासिक आय– 7100–37600 रुपये.
आयु सीमा– 01.01.2018 के अनुसार उम्मीदवार की आयु 20 से 27 साल के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया– लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट पर आधार पर चयन होगा. चुनाव प्रक्रिया की अन्य जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट देखें.
अंतिम तारीख– 4 मार्च 2018.
कैसे करें आवेदन– उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट http://policewb.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.