20 साल की कायली ने अपनी प्रेग्नेंसी की बात मीडिया के सामने नहीं रखी थी। हालांकि ये खबर लीक हो गई थी। ‘कीपिंग अप विथ द कार्दशियां’ की एक्ट्रैस ने अपने बॉयफ्रेंड ट्रैविस स्कॉट के साथ इस बच्ची को जन्म दिया है। कायली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर अपनी बेबी के पैदा होने की खबर दी और लोगों से माफी भी मांगी।
अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने लिखा- ‘मैं अफवाहों के बीच आप लोगों को अंधेरे में रखने के लिए माफी मांगना चाहती हूं। मैं जानती हूं कि मैं अपनी हर जर्नी में आपलोगों को शामिल करती हूं, लेकिन अपनी प्रेग्नेंसी मैं दुनिया के सामने नहीं करना चाहती थी।’
‘मुझे इस चीज के लिए खुद को तैयार करना था। यह जिंदगी भर का रोल है. मुझे पता था कि मेरा बच्चा सारे इमोशन्स और तनाव को महसूस करेगा। इसलिए मैंने यह कदम उठाया।’
‘प्रेग्नेंसी बहुत ही खूबसूरत और जिंदगी बदलने वाला अनुभव है था और मैं इसे मिस करूंगी। मैं अपने दोस्तों और परिवार को शुक्रिया कहना चाहूंगी क्योंकि उन्होंने इसे प्राइवेट रखने में बहुत मदद की। मेरी सुंदर और हेल्दी बेबी 1 फरवरी को पैदा हुई और मैं इस खबर को शेयर करने का इंतजार नहीं कर पाई। समझने के लिए शुक्रिया।’
अपनी प्रेग्नेंसी के दौरान कायली मीडिया के सामने नहीं आती थीं। उस समय यह खबरें आई थीं कि उन्हें अपने बदलते शरीर को लोगों को दिखाना पसंद नहीं।